बलरामपुर, अगस्त 20 -- कार्रवाई बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर दान पत्र करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के सदस्य असली जमीन मालिक के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके दान लिखाने का काम करते थे। उतरौला की पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान मैनहा निवासी हीरालाल मिश्रा ने थाना कोतवाली उतरौला में सूचना देकर बताया कि उसके मृतक चाचा दुर्गा प्रसाद व अयोध्या प्रसाद पुत्रगण राम सेवक निवासीगण देवरिया मैनहा के हैं। इसमें से अयोध्या प्रसाद पिछले 20 वर्ष पूर्व रोजी-रोटी के सिलसिले में अन्य प्रदेश में रह रहे थे। वह वापस नही लौटे हैं। उनके नाम पर दर्ज भूमि विरासत में उसे मिलनी थी। ग्राम देवरिया मैनहा निवासी सुनील...