गढ़वा, मई 22 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी अनिल राम ने उनकी जमीन का गलत तरीके से रसीद कटवाकर बिक्री करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वे गुरुवार को वे अपने परिवार के साथ प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठ गए। उन्होंने प्रखंड अधिकारियों से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगायी है। आरोप लगाया कि नया खाता में दूसरे लोगों ने उनकी जमीन पर अपना नाम करा लिया है। बकौल अनिल बगैर जांच पड़ताल करवाए ऑनलाइन रसीद कटवाकर उनकी जमीन को दूसरे जगह के लोगों के हाथों बिक्री कर विवाद कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...