हरदोई, जून 6 -- हरदोई। खाद का संकट रोकने के लिए वितरण के दौरान विभाग नजर रखेगा। गलत तरीके से उर्वरक वितरण करने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश कुमार पाठक ने समस्त खुदरा उर्वरक विक्रेताओं से कहा है कि यदि कोई किसान उर्वरक यह बताकर क्रय करता है कि उक्त उर्वरक का प्रयोग बटाईदार के खेत में किया जायेगा तो ऐसी स्थिति में कृषक से खेत मालिक का आधार कार्ड लें। पीओएस मशीन में खेत का मालिक का आधार नम्बर एवं नाम लिखें। उर्वरक लेने आये किसान का अंगूठा लगवाकर यूरिया व डीएपी उर्वरक दें। उन्होंने कहा कि रिटेलर द्वारा उर्वरक मशीन से खारिज करते समय किसान एवं अन्य का विकल्प आता है या बटाईदार के केस में अदर आप्शन को क्लिक करके बटाईदार का विवरण अंकित करें। किसान का अंगूठा लगवायें। बटाईदार का विवरण उपलब्ध कराने के बाद ही उनकी जोत...