नई दिल्ली, मार्च 20 -- भारत में हर साल हजारों सैलानी होली के जश्न में रंगने आते हैं लेकिन कई महिलाओं के लिए यह रंगों से ज्यादा डर और असहजता का त्योहार बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ विदेशी ट्रैवल ब्लॉगर डेनियल के साथ, जिनकी होली 2025 की यादें रंगों से नहीं बल्कि परेशान करने वाली हकीकत से सराबोर हो गईं। डेनियल बजट ट्रैवलिंग पर वीडियो बनाती हैं, भारत की मेहमाननवाजी से बेहद प्रभावित थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए, लेकिन होली के दौरान उन्हें जो झेलना पड़ा वह इस खूबसूरत त्योहार की एक कड़वी सच्चाई बयां करता है। डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरे लिए (और कई औरतों के लिए) होली इस वजह से दर्द भरा अनुभव रहा क्योंकि कुछ मर्द इसे महिलाओं को छूने और परेशान करने का मौका समझते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।" उन्होंने बताया कि कैस...