प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके में साइबर ठगों ने एक महिला को अपनी बातों में फंसाकर उनसे एक लाख साठ हजार रुपये ठग लिए। समर्पण विहार अपार्टमेंट में रहने वाली रेखा वर्मा के पास एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम रजनी बताया। शातिर ठग ने रेखा से झूठ बोला कि गलती से उसके एक लाख रुपये रेखा के खाते में चले गए हैं और अब उसे उन पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है। उसने एक झूठी कहानी सुनाई कि उसका बड़ा भाई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है, जिसका ऑपरेशन होना है और डॉक्टर पांच लाख रुपये मांग रहे हैं। भावुक होकर और मदद करने के इरादे से रेखा उनके झांसे में आ गईं। उन्होंने बिना जांच किए 45 हजार रुपये अपने खाते से, 85 हजार रुपये सचिन सिंह के खाते से और 30 हजार रुपये अपनी भाभी के खाते से उस ठग को ट्रांसफर क...