लखनऊ, नवम्बर 21 -- आयुर्वेदिक कॉलेज में नए छात्रों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि कैंसर के क्षेत्र में आयुर्वेदिक दवाओं से मरीजों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में बहुत अवसर है। कहा कि आज लोगों को 60 फीसदी बीमारियां गलत जीवनशैली, अनियमित दिनचर्या से हो रही हैं। इससे बचाव के लिए आयुर्वेद ही एकमात्र विकल्प है। टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल में पीजी में प्रवेशित 2025 बैच के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार, मुख्य वक्ता कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट रहे। अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. आरबी यादव ने...