बिहारशरीफ, नवम्बर 28 -- गलत जांच रिपोर्ट देने में दो बीसीओ की गर्दन फंसी डीएम में धान खरीद प्रक्रिया से दोनों किया अलग डीसीओ को दिया विभागीय कार्रवाई करने का आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। धान खरीद में बिचौलियागिरी को समाप्त करने के लिए डीएम आरिफ अहसन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस बार धान खरीद में गलत जांच प्रतिवेदन देने पर सदर प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) शशिकांत मंडल और अरियरी के बीसीओ अमर रजक पर डीएम की गाज गिरी है। दोनों पर पिछले साल धान खरीद का गलत जांच प्रतिवेदन देने पर कार्रवाई हुई है। डीएम ने इस साल धान खरीद की प्रक्रिया से अलग रखने और प्रपत्र 'क' गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को दिया है। डीसीओ प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार कार्रवाई शुरू कर दी ग...