गोंडा, सितम्बर 19 -- करनैलगंज, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज एक बार फिर विवादों में है। मरीजों की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बालूगंज निवासी शिवशंकर भट्ट ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। कस्बे के शिवशंकर भट्ट का कहना है कि उनके पिता नारायण को 15 अक्तूबर को उल्टी की शिकायत पर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अगले दिन हालत बिगड़ने पर दोबारा भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने शुगर की जांच लिखी। आरोप है कि जांच रिपोर्ट में मरीज का शुगर लेवल 501 दर्शाया गया, जिसके आधार पर दवा शुरू की गई। परिजनों का कहना है कि दवा लेने के बाद मरीज की तबीयत और बिगड़ गई। मजबूरन उन्हें 18 अक्तूबर को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच रिपोर्ट मे...