मुंगेर, मई 18 -- तारापुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत तारापुर के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत गोगाचक गांव में हर घर नल-जल योजना के तहत बोरिंग और टंकी निर्माण में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इसी वार्ड के पार्षद कुमार सन्नी ने इस संबंध में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मुंगेर के कार्यपालक अभियंता व तारापुर बीडीओ को दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा किये गये हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर पूरे प्रकरण की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। वार्ड पार्षद ने अपने दिये गये आवेदन में बताया है कि बोरिंग का स्थान गांव के ऊंचाई वाले हिस्से में तय किया गया था, ताकि सभी घरों में समान रूप से जलापूर्ति हो सके। इसके लिए कनिय अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण भी कराया गया था। बावजूद इसके बोरिंग व टंकी का निर्माण गलत जगह कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत ...