छपरा, दिसम्बर 11 -- गलत चालान कटे तो अब करें ऑनलाइन शिकायत त्रुटिपूर्ण ई-चलान के निरस्तीकरण - संशोधन के लिए आवेदकों के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने के लिए एनआईसी को दिया निर्देश फिलहाल आवेदकों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्वीकार किये जायेंगे आवेदन गलत चालान रद्द करने या संशोधन से संबंधित आवेदनों की स्थिति देख सकेंगे ऑनलाइन छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार में किसी वाहन चालक का गलत चालान कट गया है तो उसे निरस्तीकरण या संशोधन के लिए किसी भी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाइन माध्यम से भी त्रुटिपूर्ण ई-चालान के निरस्तीकरण संशोधन के लिए पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने त्रुटिपूर्ण ई-चलान के निरस्तीकरण संशोधन के लिए आवेदकों के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने के लिए एनआईसी को निर्देश दिया है।परिवहन सचिव राजकुमार ...