बरेली, नवम्बर 2 -- एक्सीडेंटल केस में छह दिन बाद कैंट थाने के एक दरोगा ने ट्रक का धारा 207 में चालान कर सीज कर दिया। ट्रक मालिक का आरोप था कि दरोगा ने कई बार उनको बुलाया। वह नहीं गये तो रंजिशन 6500 का चालान काट दिया। इससे गुस्साए ट्रक यूनियन के लोग कैंट थाने पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर से मिले। पूरी घटना बताई। दरोगा ने कहा, वह खुद अब जुर्माना भरकर चालान को निपटा देंगे। तब ट्रांसपोर्टर शांत हुए। ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभित सक्सेना तमाम पदाधिकारियों के साथ कैंट थाने इंस्पेक्टर राजेश कुमार से मिले। इंस्पेक्टर को बताया, 26 अक्टूबर को जीतेन्द्र यादव की यूपी 25 सीटी 4882 ट्रक से एक्सीडेंट हुआ, जिसमें घायल लेबर व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक मालिक ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने को ट्रक नंबर सहित एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस की ...