बिजनौर, मार्च 21 -- सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हेलमेट लगाकर कार चला रहा है। वीडियो धामपुर के एक बाल रोग विशेषज्ञ के मैनेजर की बताई गई। ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट कार का एक हजार रुपये का चालान काट दिया था। इस पर विरोध स्वरूप व्यक्ति कार में हेलमेट लगाकर चल रहा था। हालांकि एएसपी के आदेश के बाद चालान निरस्त कर दिया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। धामपुर निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र सिंह के पास बुधवार को एक मैसेज आया, जिसमें उनकी कार का एक हजार रुपये का चालान काटा गया था। चालान का मैसेज देख वह चौंक गए। डा. लौकेंद्र सिंह ने ट्रैफिक पुलिस से मिले मैसेज की जांच की तो पता लगा कि उनकी कार का हेलमेट न पहनने की वजह से चालान किया गया है। बताया कि च...