अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के सात एडेड माध्यमिक विद्यालयों के 10 शिक्षकों को गलत तरीके से चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त करने का मामला ऑडिट में पकड़ा गया है। ऐसे सभी शिक्षकों को अधिक भुगतान की गई धनराशि की रिकवरी होगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को पत्र भेजकर धनराशि की रिकवरी करने के लिए अग्रिम आदेशों तक पूरे विद्यालय के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। वर्ष 2016 में विनियमितिकरण के बाद जिले के कुछ विद्यालयों के शिक्षकों ने चयन और प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त कर लिया। जबकि उसके लिए निर्धारित अवधि पूरी नहीं हुई थी। बाद में इसकी शिकायत शासन और शिक्षा निदेशालय से हुई, जिसके बाद निदेशालय के वित्त नियंत्रक कार्यालय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी और उनकी टीम ने जिला...