लखनऊ, अप्रैल 27 -- मोहनलालगंज। गलत गाटा संख्या लिख कर प्लाटिंग कम्पनी ने रजिस्ट्री कर दी। 10 साल बाद भी प्लाट पर कब्जा नहीं दिया। डीसीपी, साउथ से शिकायत के बाद पुलिस ने कम्पनी के डारेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मकबूलगंज निवासी अमित गुप्ता ने रियल्टी इन्वेस्टमेंट्स सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बलवीर सिंह से 27 मार्च 2015 को प्लाट खरीदा था। कम्पनी ने कब्जा नही दिया। कुछ समय बाद कम्पनी ने बताया कि उनकी रजिस्ट्री में गलत गाटा नम्बर पड़ गया है उसे सही करवा कर कब्जा दे देंगे। प्लाट खरीदने के दस साल बाद भी कब्जा नही दिया। डीसीपी, साउथ के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...