बलिया, फरवरी 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व बाह्य व्यवस्थापकों के साथ गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में बैठक की। अधिकारियों को नकल विहीन व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के बावत निर्देश दिए गए। डीएम ने व्यवस्थापकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने की हिदायत दी। कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू किया गया है। इसमें बहुत ही कड़े प्रावधान हैं...