बगहा, सितम्बर 29 -- बैरिया, एक संवाददाता। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बेहतर स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो पर विभिन्न तरह की गतिविधियां कराई गई। इन गतिविधियों को स्कूल पूर्व बच्चों समेत समाज के महिला और पुरुषों को भी करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी ने बताया कि इस तरह का अभ्यास दैनिक जीवन के लिए जरूरी है । ताकि हर व्यक्ति स्वास्थ्य और फिट रह सके। भारत सरकार द्वारा 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इस तरह की गतिविधियों का आयोजन ग्रामीण स्तरों पर करने का शुरूआत किया था। ताकि हर व्यक्ति व्यायाम, योगाभ्यास और पुरानी खेलो के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को और बेहतर कर सके। रविवार को योगाभ्यास, साइकिलिंग सेमत अन्य तरह की गतिविधियों को सेविका और सहायिका समेत महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया। बताया जाता है क...