हाथरस, सितम्बर 11 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। दि बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष महेशचंद्र अंजाना की अध्यक्षता में बार कक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपस्थित सभी आधिवक्ताओं द्वारा गलत कार्यों में संलिप्त रहने, जमीनों पर अवैध कब्जा आदि करने के आदी अधिवक्ताओं का किसी भी स्तर पर सहयोग न करने की बात कही गई। इस मौके जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जो आधिवक्ता भूमाफिया प्रकृति के हैं उनके साथ झगड़ा मारपीट होना स्वभाविक है। आखिर क्यों कुछ गिने चुने आधिवक्ताओं के साथ ही मारपीट होती है और झगड़े का कारण भूमि पर दबंगई फर्जी कार्यकलाप कर कब्जा करना क्यों निकलकर आता है। वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि कुछ गलत कार्य करने वाले आधिवक्ता की आड़ में कमजोर व असहाय लोगों की भूमि पर कब्जा का षड्यंत्र रचते रहते हैं। ऐसे आधिवक्ताओं के लिये हडताल करना अन्याय है। रमेशचंद्र शर्म...