रामपुर, नवम्बर 9 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अहमदनगर जागीर गांव निवासी एक महिला ने शिकायत पत्र देकर कहा कि उसका बेटा बाहर रहकर कार्य करता है। जबकि,उसकी पत्नी कभी उसके साथ तो कभी घर पर ही रहती थी। आरोप लगाया कि उसके बेटे की पत्नी के अन्य लोगों के साथ संबंध है। जिस कारण वह अकेले में उन्हें घर लेकर आती। इस कार्य में उसकी मां भी सहयोग करती। विरोध करने पर धमकी देती। आरोप लगाया कि एक दिन सभी घर पर आए और रखा सामान लेकर चले गए। अब पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...