भागलपुर, फरवरी 28 -- भागलपुर। सजौर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक पर आरोप लगाकर एसएसपी से शिकायत की है। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि युवक उसपर गलत निगाह रखता था। 22 फरवरी को उक्त युवक ने उसे पकड़ लिया और गलत करने की कोशिश की। वह किसी तरह वहां से भागी। परिजनों को सारी बात बताई। जब युवक का विरोध किया तो उन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और धमकी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...