लखनऊ, जुलाई 15 -- एक हादसे में जख्मी नगराम के रामफेर (50) के पैर का मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में दो बार ऑपरेशन हुआ। गलत ऑपरेशन होने और पैर में सड़न होने पर परिवारीजनों ने दूसरे निजी अस्पताल में इलाज कराया, जहां संक्रमण का अधिक खतरा होने पर डॉक्टरों को उनका पैर तक काटना पड़ गया। नाराज परिवारीजनों ने गलत ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर, संचालक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए सीएमओ और सीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। नगराम के गढ़ी निवासी सुंदर लाल ने बताया कि भाई रामफेर की बाइक 21 जून को फिसल गई थी, जिससे रामफेर जख्मी हो गया। उसे रायबरेली रोड मोहनलालगंज ब्लॉक के पास हड्डी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बाएं हाथ और पैर में फ्रैक्चर है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। सुंदरलाल ने बता...