कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव प्रेम नायक के नेतृत्व में धरना दिया गया। यह धरना उस महिला के न्याय की मांग को लेकर आयोजित किया गया, जो एक गलत ऑपरेशन का शिकार हुई। मामला मुनीया कुमारी, पुत्री विजय साव, निवासी ग्राम आरागारो चंदवारा से जुड़ा है। आरोप है कि कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी स्थित परिधि मेडिकल के संचालक पिंटू कुमार साव और उनकी पत्नी ने अबॉर्शन का बहाना बनाकर महिला के अंडाशय और बच्चेदानी को कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में कोडरमा थाना में 27 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपियों पिंटू कुमार साव और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। धरनाकारियों ने दोषियों पर अविलंब कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर एसपी अन...