मेरठ, नवम्बर 22 -- गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गलत ऑपरेशन के आरोप पर शुक्रवार दोपहर हंगामा हो गया। हसनपुर निवासी युवक हिमांशु के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाए है। मामले की जानकारी मिलते ही सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराना भी मौके पर पहुंच गए और पूरे प्रकरण की सीएमओ से की। हिमांशु करीब 20 दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसका आयुष्मान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले चिकित्सक ने चेहरे का भी ऑपरेशन किया था। शुक्रवार को हिमांशु को अस्पताल से छुट्टी दे दी, लेकिन घर पहुंचने के कुछ ही समय बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच में पता चला कि ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया था। अस्पताल संचालक ने मामले को शांत करते हुए मरीज का दोबारा से ऑ...