उरई, नवम्बर 8 -- उरई। गर्भवती महिला के पति ने डीएम को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में तैनात सर्जन डॉक्टर द्वारा सुविधा शुल्क न देने पर गलत तरीके से बच्चेदानी का चीरा लगा रेफर कर दिया। परिजनों ने मामले की जांच करा डॉ. पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। शनिवार को पिपरांया के कमल सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि 1 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में पत्नी को लेकर डिलीवरी के लिए गया था जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद पत्नी को भर्ती कर लिया और नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा दिया था। इसके बाद एक महिला डॉक्टर के कहने पर पांच हजार रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर गलत तरीके से बच्चेदानी में चीरा लगा दिया। जिससे पत्नी की हालत बिगड़ गई, उसके बाद झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। जब मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे डॉक्टर की तानाशाही ...