बगहा, जून 10 -- बगहा । बगहा में सीओ पर घूस मांगने और गलत एलपीसी जारी करने के मामले में कार्रवाई होगी। मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी से अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बगहा 1 सीओ एवं संबंधित कर्मचारियों पर लगे घूस मांगने और जानबूझकर गलत भूमि प्रमाण पत्र (एलपीसी) जारी करने के आरोप को सही माना है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मुकेश कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने खाता संख्या 351, खेसरा संख्या 294 की जमीन का प्रमाणीकरण के लिए 27 जनवरी 2025 को ऑनलाइन किया था। लेकिन सीओ ने उस जमीन को बकाश्त खेसरा' बताकर आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। जबकि उस जमीन पर वर्ष 1989 में रजिस्ट्री हुई थी और 2018 तक उसका मालगुजारी रसीद भी कटता रहा ह...