दरभंगा, फरवरी 17 -- दरभंगा। कुम्भ स्पेशल ट्रेन की रवानगी से पूर्व गत शनिवार की देर शाम दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन के आगमन के संबंध में गलत उद्घोषणा किये जाने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। बड़ा हादसा होते-होते बचा। जीआरपी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के रवाना होने के बाद हजारों यात्री दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर छूट गए थे। इन लोगों के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन शाम 7:15 बजे जाने की सूचना मिली थी। लोग इंतजार कर रहे थे। इसी बीच उद्घोषणा हुई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आएगी। इस उद्घोषणा के बाद श्रद्धालु एवं यात्री एस्केलेटर एवं सीढ़ी के सहारे प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर पहुंचने के लिए मारामारी करने लगे। मालूम हो कि प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन की चौड़ा...