हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। गलत इलाज से महिला की मौत होने का आरोप दयानतपुर स्थित बृज हॉस्पीटल के दो डॉक्टरों पर लगाया गया है। 13 अप्रैल 2025 को दयानपुर निवासी व्यक्ति अपनी मां को उपचार के लिए बृज हॉस्पीटल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरते जाने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव दयानतपुर निवासी सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र शंकरलाल की मां मरियम की 13 अप्रैल 2025 को तबियत खराब हो गई। जिस पर उनको उपचार के लिए सतपाल बृज हॉस्पीटल दयानतपुर लेकर पहुंचे। यहां पर भर्ती करा दिया गया। आरोप है कि बृज हॉस्पीटल के डॉ आकिव पुत्र जावेद खां निवासी रूहेरी एवं डॉ मुकेश जो कि असल में पंजीकृत डाक्टर नही है, ने नितांत लापरवाही करते हुए सतपाल की मां का इलाज करना शुरू कर...