कौशाम्बी, जुलाई 16 -- चायल तहसील स्थित एक क्लीनिक में मंगलवार दोपहर दबंगों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर क्लीनिक में काम करने वाली महिला समेत कर्मचारियों से मारपीट की। मौके पर जुटे लोगों ने बीचबचाव किया। घायल कर्मचारियों ने चायल चौकी में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रसूलपुर ब्यूर मजरा पिपरहाई गांव निवासी मिथलेश कुमार पुत्र महावीर चायल तहसील के समीप स्थित लविस क्लीनिक में काम करता है। उसी क्लीनिक में टीना नाम की एक युवती भी काम करती है। मिथलेश के अनुसार नगर पंचायत चायल के नईम मियां का पूरा वार्ड निवासी एक व्यक्ति को बुखार आने पर 26 जुलाई को उसका इलाज किया था। दवा खाने के बाद तबीयत ठीक हो गई थी। एक सप्ताह के बाद वह पुन: बीमार हो गया। परिजन उसका इलाज प्रयागराज के मुंडेरा स्थित एक निजी अस्पताल में करा रहे...