बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के मोहल्ला सलारगंज काली मंदिर निवासी राम आशीष ने अपने पांच माह के पुत्र सूर्यांश की तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती कराया था। आशीष का आरोप है उसके पुत्र का ठीक से इलाज नहीं किया गया। अंदर की दवा देने के बजाए बाहर की दवा तथा ओरआरएस आदि मंगाकर इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। दोबारा दबियत खराब होने पर फिर भर्ती कराया। ठीक होने के बजाय उसकी हालत बिगड़ती गई। इसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के डॉक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रॉल पाउडर अधिक देने की वजह से किडनी डिफेक्टिव हो गई है। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है। इसके साथ ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर जिलाधिकारी ने सीएमएस को जल्द से जल्द रिपोर्ट उपल...