गोरखपुर, जुलाई 19 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर में अकेली रहती है। गांव का एक युवक गलत इरादे से उसके घर में घुस गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उसके पति रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। वह अपने बच्ची के साथ घर पर रहती है। इसका फायदा उठाकर गांव का ही सुरेश भारती आए दिन उसे परेशान करता है। वह गलत इरादे से घर में घुसने की कोशिश करता है। वह डर से अपने घर का दरवाजा बंद रखती है। 14 जुलाई की रात में वह एक बार फिर निर्वस्त्र हालत में दरवाजे को तोड़ रहा था। शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग आ गए। पुलिस को सूचना दी। आरोपी रेप की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस केस दर्ज जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...