कौशाम्बी, फरवरी 16 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक किशोरी को रविवार सुबह पड़ोसी अधेड़ ने अनचाहा स्पर्श किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी 13 साल की बेटी घर के समीप बेर बीनने गई थी। इस दौरान पड़ोसी अधेड़ वहां पहुंच गया। उसने बेटी के शरीर के निजी अंगों पर हाथ लगाया। शोर मचाने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर फरार हो गया। घटना के बाद घर पहुंची किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। कड़ा धाम इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...