रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा की मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा फुटबाल मैदान में रविवार को आदिवासी आक्रोश महारैली हुई। इसमें सरायकेला-खरसावां, लातेहार, खूंटी, संताल परगना, जमशेदपुर से हजारों की संख्या में आदिवासी अपने पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक हथियारों के साथ शामिल हुए। इस दौरान दो सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जनजाति मंत्रालय, टीएसी, टीआरआई सहित अन्य को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें कुड़मियों को एसटी सूची में शामिल नहीं करने की मांग की जाएगी। साथ ही यदि कुड़मी असंवैधानिक मांगों को मनवाने के लिए उग्र आंदोलन करेंगे तो आदिवासी भी आर्थिक नाकेबंदी और आंदोलन को तेज करेंगे। महारैली में अपना विरोध दर्ज करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि कुड़मी-कुरम...