हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हसायन में एक चिकित्सक के गलत इलाज से एक महिला के हाथ की चार अंगुली गलकर बेकार हो गई। अब कोर्ट ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता डॉ पार्थ गौतम एवं दीपान्शु अरोरा के मुताबिक नीता देवी पत्नी जितेन्द्र मूल निवासी खिलोती तेह मिहोना भिन्ड मध्यप्रदेश हाल निवासी भैंकुरी हसायन कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि 30 अक्टूबर 2024 को अपनी बहन के साथ हसायन के अनिल हॉस्पिटल में डॉ. मिथलेश वाष्र्णेय से इलाज कराने गई थी। डॉक्टर ने उन्हें कोई इंजेक्शन या दवा द, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और शरीर में सूजन आ गई। अगले दिन उन्हें अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती करा दिया। वहां 10 दिन के इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इंजेक्शन के प्रभाव से पीड़िता के हाथ की चारों अंगुलियां ...