फिरोजाबाद, जनवरी 4 -- सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगा हंगामा काटा। कांग्रेसियों जिला अस्पताल पहुंचकर गुस्सा जाहिर किया। शव का पीएम कराया जा रहा है। थाना रसूलपुर के गांव मोडा निवासी 43 वर्षीय गुड़िया पत्नी दीपक शुक्ला को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में लाया गया था। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उसकी मौत होते ही परिजन हैरत में पड़ गए। देखते ही देखते वह गुस्से ने आ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मी शव को एंबुलेंस द्वारा घर भिजवा रहे थे। परिजनों ने हंगामा काटते हुए पुनः शव को ट्रामा स...