मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अघवार गांव स्थित एक क्लीनिक में गुरुवार को गलत इंजेक्शन लगाने से दो वर्ष के मासूम की मौत हो गई। मृत बच्चे के पिता ने झोलाछाप डाक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी झोलाछाप डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पड़री के थाना क्षेत्र के दतरियां गांव निवासी संदीप कुमार के दो वर्षीय पुत्र नमन गुरुवार बुखार से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर उसे देर रात आनन-फानन में अघवार चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर ले गए। यहां डाक्टर ने मासूम का उपचार किया और इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की कुछ देर बाद मौत हो गई। संदीप कुमार का आरोप है कि क्लीनिक में मौजूद झोलाछाप डॉ. राकेश मौर्या ने बच्चे के उपचार में लापरवाही बरती है। गलत इंजेक्शन लग...