कौशाम्बी, जून 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने खुला न्यू शांति अस्पताल बुधवार को सील कर दिया गया। इसका पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई पहले ही कर दी गई थी। यह कार्रवाई फतेहपुर निवासी बालक की मौत के बाद की गई है। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव निवासी राजकुमार के 10 वर्षीय बेटे शनि को दो दिन से बुखार आ रहा था। रविवार की रात परिजनों ने उसे मंझनपुर मेडिकल कॉलेज के सामने न्यू शांति अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके मामा कुलदीप का आरोप है कि भर्ती करने के कुछ देर बाद बालक शौच के लिए गया। तभी उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर डॉक्टर ने एक-एक कर कई इंजेक्शन लगाए। 50 हजार रुपये की मांग भी की। परिवार ने 25 हजार रुपया दे भी दिए। बाकी रुपयों का इंतजाम किया जा रहा था। इसी दौरान बालक की मौत हो...