अमरोहा, अप्रैल 6 -- शहर के एक निजी अस्पताल में महिला की पथरी का आपरेशन गलत तरीके से किए जाने का आरोप लगा है। महिला के बेटे ने शिकायत डीएम व सीएमओ से की है। अस्पताल संचालक पर अधिक रुपये लेने का आरोप भी लगाया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर मौलवी उर्फ नवादा निवासी दीपक ने अपनी मां मुनेश देवी को पथरी के आपरेशन के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में तीन मार्च को भर्ती कराया था। 11 हजार रुपये में आपरेशन तय हुआ था। आरोप है कि चिकित्सक ने महिला का आपरेशन गलत तरीके से कर दिया। इतना ही नहीं वहीं पर फिर से दूसरा आपरेशन कर दिया। बावजूद इसके अभी तक भी महिला ठीक नहीं हुई है। दीपक का कहना है कि अस्पताल संचालक ने उससे 25 हजार रुपये भी ले लिए हैं। अब अस्पताल से छुट्टी देने के नाम पर और रुपये की मांग कर रहा है। दीपक ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ...