प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लाभार्थी की शिकायत में बिना मौके का मुआयना किए गलत रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल को सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने फटकार लगाते हुए सुधार की चेतावनी दी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और गलत रिपोर्ट लगाने पर सम्बंधित अफसर की जिम्मेदार तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सोमवार को रानीगंज तहसील सभागार में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे नरायनपुर कला निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी शिकायत में लेखपाल सुशील तिवारी और कानूनगो अफरोज आलमने बिना स्थलीय निरीक्षण किए मनमाने तरीके से आख्या लगा दी। डीएम ने राजस्व कर्मचारियों को फटक...