कोडरमा, मई 14 -- कोडरमा संवाददाता। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवाबाद नगरखारा निवासी काशिफ अख्तर ने डीसी मेघा भारद्वाज और सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार को आवेदन सौंप कर तिलैया स्थित डॉक्टर संतोष अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा गलत रिपोर्ट देने से ग़लत इलाज किए जाने से अवगत कराते हुए उक्त अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर र कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरी 16 वर्षीय पुत्री को जुलाई 2024 में पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी। इसके बाद पुत्री को तिलैया राजगढिया रोड स्थित डॉक्टर संतोष अल्ट्रासाउंड 18 जुलाई 2024 को ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड करवाया। उनके अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर कई दिन पुत्री का गलत इलाज चला। इससे वह और बीमार हो गई। फिर दूसरे डॉक्टर से दिखाया। डॉक्टर ने ...