रुद्रपुर, दिसम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार में जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें जाति प्रमाणपत्रों से जुड़े प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की गई। इस दौरान कुल नौ जाति प्रमाण पत्र संबंधी मामलों की सुनवाई करते हुए कुछ प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया, जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए आदेश पारित करने के निर्देश दिए गए। एडीएम उपाध्याय ने कहा कि गलत अभिलेखों अथवा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से प्रमाणपत्र बनवाने वालों और ऐसे प्रमाणपत्र जारी करने में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में पिछले पांच वर्षों में निर्गत सभी जाति प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। इस ...