फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- कायमगंज, संवाददाता भारतीय किसान मज़दूर यूनियन ने शनिवार को तहसील पहुंच कर कई मांगे उठाई। किसानों ने अंश निर्धारण में लेखपालों द्वारा की जा रही बार-बार की गलतियों पर नाराजगी जताते हुए दोषी लेखपालों को पदमुक्त करने की मांग की। उन्होंने नहरों में लंबे समय से पानी न आने से सिंचाई प्रभावित होने की शिकायत करते हुए टेल तक पानी पहुँचाने की मांग की गई। किसान नेताओं ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली कनेक्शन मुफ्त करने, अघोषित कटौती रोकने तथा गलत बिल वाले मीटर तत्काल बदलने की मांग उठी। खाद दुकानों पर अधिक कीमत वसूलने और संभावित कालाबाज़ारी रोकने के लिए गुप्त निरीक्षण व दोषियों के लाइसेंस निरस्त करने की बात कही गई। कोऑपरेटिव बैंक समितियों द्वारा किसानों को जमा-निकासी के दस्तावेज़ न देने और कथित घोटाले की जांच कर...