नई दिल्ली, जनवरी 2 -- How to Restore Deleted WhatsApp Messages: आज के समय में WhatsApp हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऑफिस की जरूरी बातें हों, परिवार की यादगार चैट्स हों या दोस्तों के साथ की गई प्लानिंग सब कुछ WhatsApp पर ही होता है। ऐसे में अगर गलती से एक टैप में आपकी पूरी चैट डिलीट हो जाए, तो घबराना लाज़मी है। कई बार "Delete for me" और "Clear chat" जैसे ऑप्शन जल्दबाज़ी में दब जाते हैं और जरूरी मैसेज हमेशा के लिए गायब लगने लगते हैं। अच्छी खबर यह है कि WhatsApp मैसेज डिलीट होने के बाद भी हमेशा हमेशा के लिए नहीं जाते। अगर आपने पहले से WhatsApp Backup ऑन कर रखा है, तो आपके मैसेज दोबारा वापस आ सकते हैं। Android और iPhone दोनों में WhatsApp अपने-अपने तरीके से चैट का बैकअप बनाता है, जिसकी मदद से आप accidental delete के बाद भी मैसेज re...