नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पहली दफा कबूल किया कि दिसंबर 2024 में अजरबैजान का एक विमान रूस की एयर डिफेंस सिस्टम की गलती से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान बाकू से ग्रोज्नी जा रहा था, जिसमें 67 लोग सवार थे और इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई। पुतिन ने स्पष्ट रूप से कहा कि रूसी हवाई रक्षा ने यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराने के इरादे से मिसाइलें छोड़ीं, लेकिन वे विमान के नजदीक ही फट गईं, जिसके चलते विमान पश्चिमी कजाकिस्तान में क्रैश हो गया। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से पहली आधिकारिक माफी मांगी और मृतकों के परिवारों को मुआवजे का वादा किया। पहले पुतिन ने जिम्मेदारी स्वीकार किए बिना इसे महज एक दुखद घटना बता दिया था। हादसे के बाद अजरबैजान ने रूस पर सच्चाई छिपाने और तथ्यों को दबाने...