चंडीगढ़, जून 30 -- पंजाब के फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी के पार खेती करने गया गांव खैरेके उताड़ का एक युवा किसान पाकिस्तान में ही है। वह पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की हिरासत में है। यह बात पाकिस्तानी रेंजर्स ने कबूल की है जबकि वह पहले इस से इनकार करते रहे थे कि भारत का कोई व्यक्ति बॉर्डर पार कर पाकिस्तान नहीं आया है। अमृतपाल सिंह 21 जून को तारबंदी के पार खेती करने गया था और गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। उसके परिजन पहले दिन से ही कह रहे थे कि उनका बेटा पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में है लेकिन बीएसएफ के साथ हुई मीटिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स इस बात को नकारते रहे। अब उनके पुष्टि करने के बाद बीएसएफ ने किसान के परिवार को इस बारे में जानकारी दी है। इस मामले में बीएसएफ का पहले पाकिस्तान से तीन बार मीटिंग कर चुकी है। अब एक...