आगरा, अगस्त 11 -- लोहा व्यापारी संजीव अग्रवाल निवासी पुरानी विजय नगर कॉलोनी ने दूसरे के खाते में गलती से गए 10 रुपये न लौटाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है ग्राहक से 10 लाख रुपये अपने खाते में एनएफटी कराए। त्रुटिवश वह रामेश्वर निवासी नगला तिवारी सिकंदरापुर सैंया के खाते में चले गए। जानकारी पर खाता धारक से संपर्क कर पैसे वापस मांगे। वह रकम को वापस करने में टालमटोल करता रहा। अंत में मना कर दिया। झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने लगा। शिकायत पर कमला नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...