आगरा, जुलाई 5 -- साइबर थाना पुलिस ने गलती से दूसरे के बैंक खाते में गई 1050000 रुपये की धनराशि पीड़ित को वापस करा दी है। पुलिस ने बताया कि सौरभ शर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल शर्मा मारुति एन्क्लेव एक्सटेंशन बोदला रोड आगरा ने शिकायत की थी कि त्रुटिवश अज्ञात खाते में 1050000 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धनराशि को होल्ड करवा दिया। इसके साथ ही धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...