नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Karwa Chauth Fast Rules: आज यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत है। विवाहित महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद ही खास होता है। ये निर्जला व्रत होता है जिसमें सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस व्रत में सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक ना तो कुछ खाना होता है और ना ही पीना। इस व्रत की एक-एक रस्म बहुत ही प्यारी होती है। कुछ लोग शादी के बाद इस व्रत को पहली बार रखने में काफी डरते हैं। अगर इस दौरान अनजाने में कोई भूल हो जाए या फिर गलती से व्रत टूट ही जाए तो इसे बड़ा अपशगुन मान लिया जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो गया है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। नीचे विस्तार से समझें कि व्रत टूटने के बाद क्या करना चाहिए?व्रत टूटने के बाद करें ये काम अगर गलती से करवा चौथ का व्रत टूट गया है तो सबसे पहले शांत हो जाए। घबराने क...