नई दिल्ली, अगस्त 23 -- ओडिशा के क्योंझर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक सरकारी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली छात्रा गलती से बंद हो गई। वह रातभर कमरे में ही बंद रही। सुबह जब दरवाजा खोला गया तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। तुरंत छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। अब उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। यह घटना क्योंझर जिले के बनस्पाल ब्लॉक स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल में हुई। कक्षा दूसरी की छात्रा ज्योत्सना देहुरी (8 साल) उस समय सोई हुई थी जब वह स्कूल में बंद रह गई। छात्रा के परिवार के सदस्यों के अनुसार, लड़की स्कूल से गुरुवार को घर नहीं लौटी थी, जिसके बाद परिवार ने रातभर उसकी तलाश की। शुक्रवार सुबह, कुछ ग्रामीणों के साथ वे स्कूल गए और पाया कि लड़की का सिर खिड़की की ग्रिल में फंसा था। ग्रामीणों ने लड़की को बचा...