हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 13 -- अगर आपकी गाड़ी का गलत चालान कट गया है तो घबराएं नहीं। अब कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। परिवहन विभाग ने लोगों को ऑनलाइन शिकायत की सुविधा उपलब्ध कराई है। विभाग ने त्रुटिपूर्ण ई-चालान के निरस्तीकरण और संशोधन के लिए आवेदकों के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने के लिए एनआईसी को निर्देश दिया है। बिहार के परिवहन सचिव राज कुमार ने कहा कि त्रुटिपूर्ण ई चालान के निरस्तीकरण और संशोधन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन echallan. parivahan.gov.in के माध्यम से भी शुरू की गई है। फिलहाल आवेदकों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन सेवा शुरू होने से आम लोगों को परेशानी, समय की बर्बादी और कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से गलत ...