प्रयागराज, नवम्बर 22 -- जीरो रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के नवनियुक्त कोऑर्डिनेटरों को एसआईआर फार्म सही तरीके से भरने की सख्त हिदायत दी गई। अहमद ने कहा कि गलतियों के कारण वोटर लिस्ट से नाम कट सकता है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता समय से फार्म भरवाकर जमा कराए। उन्होंने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा। बैठक में नेताओं को फार्म जमा कर जिला कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में देवराज उपाध्याय, डॉ. जगत नारायण सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...