एक संवाददाता, दिसम्बर 6 -- बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में हुए बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिवानी का मर्डर शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा ने नहीं, बल्कि एक अन्य महिला ने गलतफहमी में करवा दिया। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार शिक्षक रंजीत वर्मा को छोड़ दिया है। वहीं, इस केस की मुख्य आरोपी हुस्न आरा और दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हुस्न आरा ने शूटरों को दूसरी शिक्षिका को मारने की सुपारी दी थी। मगर शूटरों ने गलतफहमी में स्कूल जा रही शिक्षिका शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को कहा कि घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई। एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज खं...